श्री राम शलाका प्रश्नावली

चौपाई : अस कहि लगे जपन हरिनामा। गईं सती जहँ प्रभु सुखधामा॥

अर्थ: यह चौपाई बालकाण्ड में सती प्रसंग की है। अर्थ यह है कि भगवान के नाम का स्मरण करते हुए आगे बढ़ें, प्रभु कृपा से मार्ग प्रशस्त होगा।