श्री राम शलाका प्रश्नावली

चौपाई : सठ सुधरहिं सतसंगति पाई। पारस परस कुधात सुहाई॥

अर्थ: यह चौपाई बालकाण्ड में है। अर्थ यह है कि दुष्ट भी सज्जनों की संगति में सुधर जाते हैं। अच्छा संग मिलने से कार्य सफल होगा।